Jamshedpur rural – चाकुलिया के केरूकोचा उच्च विद्यालय का विधायक ने किया निरीक्षण, विकास के कार्यों पर की चर्चा

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के केरूकोचा उत्क्रमित उच्च विद्यालय का सोमवार को विधायक समीर महंती ने निरीक्षण किया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं पदेन सचिव ललित मोहन त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंध समिति के पदेन अध्यक्ष सह विधायक समीर महंती उपस्थित थे. इस दौरान विद्यालय विकास के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. (नीचे भी पढ़ें)

विद्यालय में मुख्य द्वार से विद्यालय भवन तक पथ निर्माण और विज्ञान प्रयोगशाला, पाठय पुस्तक, विद्यालय के शिक्षकों द्वारा विधायक से की गई. विधायक महंती ने जल्द समाधान करने की बात कही है. बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी नंद किशोर तिवारी, विद्यालय के विधायक प्रतिनिधि समीर दास, मुखिया पानो हांसदा, विशाल बारिक, शिक्षक आशीष लोमगा, पीयूष कांत घोष, आबिर कुमार महतो, संजीव कुमार घोष, पार्वती मुर्मू, मधु कुमारी समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!