jamshedpur rural – बहरागोड़ा के ग्रामीणों ने सोलर जलमीनार निर्माण के लिए पदाधिकारी और जन प्रतिनिधियों से लगाई गुहार, 100 परिवार चापाकल पर है निर्भर

राशिफल

बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरी पंचायत के मधुआबेड़ा गांव के ग्रामीण गांव में एक जलमीनर स्थापित करने की मांग क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों से कर रहे हैं. सोमवार को चापाकल के सामने पूर्व मुखिया मल्लिका हेम्ब्रम के साथ ग्रामीणों ने सरकार से गुहार लगाई है कि गांव में एक सोलर जलमीनार का निर्माण कराएं.गांव के ग्रामीणों ने कहा कि मौदा पंचायत के जलपूर्ति योजना से मधुआबेड़ा गांव में जलापूर्ति की जाती है, जिस कारण गांव के ग्रामीणों को रोजाना पीने के लिए पानी जलापूर्ति योजना से नही मिल पाता है. गांव के 100 परिवार अपने दैनिक कार्य और पेयजल के लिए पूर्ण रूप से चापाकल पर ही निर्भर रहते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में इतनी बड़ी आवादी के बीच चार चापाकल है, गर्मी के दिनों में चापाकल खराब होने से लोगों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो जाती है.(नीचे भी पढ़े)

ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों से कई बार गांव में एक सोलर जलमीनार निर्माण कराने की मांग की गई परंतु अब तक इस दिशा में किसी ने भी पहल नही किया है जिससे लोगों में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के खिलाफ रोष व्याप्त है. कहा कि गांव में सोलर जलमीनार निर्माण होने से गांव के ग्रामीणों के साथ साथ इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों के लिए काफी सुविधा होगी. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. इस अवसर पर अनिंनदिता जाना, रुम्पा जाना, झुमा नायक, सुचेता जाना, माया साव,राम चंद्र हेंब्रम,मधुसूदन साव, अजित नायक, दिलीप मुंडा, सोनु बेरा, मानस जाना, करम चांद घोष समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!