
घाटशिला : मुसाबनी प्रखंड के विक्रमपुर गांव के सरूदा टोला में ग्रामीणों की एक बैठक टोला प्रधान दुर्गा बारी की अध्यक्षता में हुई है. बैठक में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य हरीपद भगत उपस्थित थे. ग्रामीणों ने अपनी मूल रूप से सड़क और पेयजल की समस्या को उनके समक्ष रखा. ग्रामीणों ने कहा कि टोला तक आने जाने के लिए सड़क नही है जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वही टोला में पेयजल की भी समस्या है. ग्रामीणों ने कहा कि सड़क और पेयजल की समस्या को निजात दिलाने के लिए क्षेत्र की जन प्रतिनिधियों से कई बार मांग की परंतु अब तक समाधान नही हुआ है. बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के जन प्रतिनिधियों ने कहा कि वे जल्द ही संबंधित पदाधिकारी से मिलकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. मौके पर जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण की जानकारी देकर वैक्सीन लेने के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. बैठक में निर्णय लिया गया कि पंचायत के जन प्रतिनिधियों के नेतृत्व में जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ से मिलकर मांग पत्र सौंपकर समस्या का समाधान करेंगे. बैठक में मुखिया ननी सोरेन, संगिता लियानगी, राकेश लियानगी, हीरो बारी, दुर्गा बारी, आकाश सामद समेत अन्य उपस्थित थे.