जमशेदपुर : जमशेदपुर (पूर्वी सिंहभूम) के मुसाबनी प्रखंड क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर प्रखंड प्रमुख के नेतृत्व में क्षेत्र के अनेक लोग शुक्रवार को पदयात्रा करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां उनके द्वारा उपायुक्त के नाम 16 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. प्रमुख रामदेव हेम्ब्रम ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि समूचे मुसाबनी प्रखंड में नागरिक सुविधाओं का घोर अभाव है. (नीचे भी पढ़ें)
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई से लेकर शौचालय और अस्पताल के साथ सड़कों तक की स्थिति दयनीय है. वर्षो से बंद पड़ी एचसीएल कॉलोनी वीरान है. उन कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मालिकाना हक दिया जाये. पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को जद्दोजहद करना पड़ रहा है. यदि इन समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं किया जाता है, तो आने वाले दिनों में इसको लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा.