
चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की बरडीकानपुर – कालापाथर पंचायत के भालुकनाला गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की उदासीनता के कारण 20 परिवार के लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गयी है. गांव में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत सोलर जलापूर्ति योजना दो माह से खराब है.ग्रामीणों ने इसकी सूचना पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को दी है, परंतु इसकी मरम्मत की दिशा में अव तक विभाग द्वारा पहल नहीं किया गया है इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.(नीचे भी पढ़े)

गांव के जितेन सरदार,रवि सरदार, वरूण सरदार चामटू सरदार समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जलापूर्ति योजना की मरम्मत के लिए विभाग को सूचना दी गई परंतु विभाग मरम्मत की दिशा में पहल नहीं कर रहा है. जलापूर्ति योजना ठप होने के कारण ग्रामीणों को गांव से दूर जाकर पीने के लिए पानी लाना पड़ रहा है. इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई से दुरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया की योजना का निर्माण किए एजेंसी को मरम्मत करने का निर्देश दिया गया है जल्द ही मरम्मत किया जाएगा.