
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की सरडीहा पंचायत के पाकुड़िया गांव के पास अज्ञात चोरों ने 11000 वोल्ट की लाइन के पांच खंभों से लगभग 1200 मीटर तार की चोरी कर ली है. घटना विगत रात्रि की है. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम तब दिया, जब लाइन चालू थी. (नीचे भी पढ़ें)

तार चोरी होने के कारण पाकुड़िया गांव में बिजली गुल है. बिजली विभाग मामले की छानबीन कर प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी में है. बिजली विभाग के कनीय अभियंता सुशांत हेंब्रम ने बताया कि शाखा लाइन से 11000 वोल्ट के पांच खंभों से लगभग 1200 मीटर तार की चोरी कर ली गई है.