जमशेदपुर : जमशेदपुर के पोटका थाना से महज 800 मीटर दूर झारखंड मुक्ति मोर्चा के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष मो. इम्तियाज अंसारी के घर बीती रात चोरी कर ली गई. चोरों ने घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये के जेवरात समेत दस हजार नकदी की चोरी की. घटना के समय सभी घर के दूसरे कमरे में सोए हुए थे. घटना को अंजाम देने के बाद चोरों द्वारा घर को बाहर से लॉक कर दिया गया था. (नीचे भी पढ़ें)

घटना के संबंध में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि बीती शाम तेज आंधी के कारण बिजली देर रात आई इसके बाद हम सब रात के 12:00 बजे के बाद सो गए. इस बीच रात के 1:00 से 2:00 बजे के बीच अज्ञात चोरों द्वारा पुराने घर में रखे गोदरेज में बहन की शादी के लिए जेवरात एवं दस हजार नगदी की ताला तोड़कर चोरी कर ली. रात के 3:00 बजे भाई द्वारा दरवाजा खटखटाया गया तो देखा गया कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था.