बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड के गंडानाटा गांव के उच्च विद्यालय से रविवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर एक कंप्यूटर समेत कई सामानों की चोरी कर ली है. चोरों ने कंप्यूटर के अलावे कीबोर्ड माउस टेबलेट और बच्चों के कपड़ों की चोरी कर ली है। सोमवार की सुबह जब स्कूल के शिक्षक में कक्षा का दरवाजा खोला तो चोरी होने की जानकारी हुई। उन्होंने स्कूल के प्रधानाध्यापिका सोमवारी हांसदा को इसकी जानकारी दी. प्रधानाध्यापिका स्कूल पहुंची और सूचना वड़शोल थाना को दी. सूचना पाकर पुलिस विद्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली. थाना में इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.