जादूगोड़ा: यूरेनियम मजदूर संघ महामंत्री आनंद महतो भारतीय मजदूर संघ की ओर से पटना में तीन दिवसीय अधिवेशन में हिस्सा लेने गुरुवार को पटना के लिए रवाना हो गए. विदित हो कि 7 से लेकर 9 अप्रैल तक राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मजदूर संघ का पटना में तीन दिवसीय अधिवेशन होगा.(नीचे भी पढे)
इस अधिवेशन में यूनियन महामंत्री आनंद महतो, चंद्रशेखर पंडित, यूसील की आंध्र प्रदेश स्थित भारतीय मजदूर संघ के नेता एल अंकी रेड्डी समेत पूरे देश के ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि समेत राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि हिस्सा रहे है.(नीचे भी पढ़े)
जहां सगठित व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के हालत पर चर्चा होगी. राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय मजदूर संघ के नए महामंत्री समेत अन्य पदों के नए पदाधिकारियों की भी घोषणा की जाएगी. इसका जानकारी यूरेनियम मजदूर संघ महामंत्री आनंद महतो ने दी.