खबरJamshedpur-Rural-Toll-Plaza-Protest : गालूडीह : टोल प्लाजा के उद्घाटन के बाद शुरू हुआ...
spot_img

Jamshedpur-Rural-Toll-Plaza-Protest : गालूडीह : टोल प्लाजा के उद्घाटन के बाद शुरू हुआ विरोध-प्रदर्शन, बंद करने की मांग पर धरना पर बैठे ग्रामीण-Video

राशिफल

प्रकाश दास / गालूडीह : गालूडीह थाना अन्तर्गत उल्दा पंचायत के पुतरु टोल प्लाजा उद्घाटन के बाद मंगलवार को झामुमो घाटशिला प्रखण्ड कमेटी के बैनर तले जमीन रैयतदारों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन झामुमो प्रखंड अध्यक्ष वकील हेंब्रम के नेतृत्व में किया गया। विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वकील हेंब्रम ने कहा कि एनएचआइए के गाइडलाइन के अनुसार इतने कम दुरी पर टोल नाका बनाने का प्रावधान नहीं है। फिर किस आधार पर नियमों को दरकिनार कर पुतरु में टोल प्लाजा बनाया गया। झारखंड मुक्ति मोर्चा हमेशा गरीब गुरबों का आवाज उठाने में सबसे आगे रहते हैं यहां टोल प्लाजा बनने से स्थानीय लोगों पर अब अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जो झारखंड मुक्ति मोर्चा कभी भी सहन नही करेगा। (नीचे भी पढ़ें)

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव के समीप टोल प्लाजा का निर्माण के लिए एनएचआइए ने ग्राम सभा की बैठक करना भी जरूरी नहीं समझा। ग्राम सभा की बैठक किए बिना ही टोल प्लाजा का निर्माण कर दिया गया। सिर्फ यही नहीं, भू-अर्जन विभाग की ओर से 34 लोगों का जमीन अधिकृत कर एनएचआइए को दे दिया गया। जबकि एनएचआइए के नियमों के अनुसार 60 किलोमीटर के बाद ही टोल प्लाजा का निर्माण करना है। फिर भी ग्रामीणों से 21 एकड़ जमीन जबरन लेकर टोल प्लाजा का निर्माण कर आज उद्घाटन कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब तक ग्रामीणों की मांगे पूरी नहीं होती और ग्रामीणों को उचित मुआवजा नहीं मिलती तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगी। हमारा मांग है कि मामला आर्बिट्रेशन में निपटाने और विधायक के साथ वार्ता करने तक टोल प्लाजा को बंद किया जाए। इसको लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी जयप्रकाश करमाली को एक मांग पत्र भी सौंपा गया है। (नीचे भी पढ़ें और वीडियो देखें)

टोल प्लाजा में सिर्फ रैयतदारों के परिवार के सदस्य ही करेंगे नौकरी : ग्रामीण
आपको बता दें कि एजेंसी द्वारा टोल प्लाजा में कार्यरत सभी कर्मियों को बाहर से लाए गए हैं। ग्रामीण मांग कर रहे हैं कि टोल प्लाजा में सिर्फ जमीन रैयतदारों के परिवार के सदस्यों को ही नौकरी पर रखा जाए। ग्रामीणों ने बताया एजेंसी द्वारा लाए गए बाहर के कर्मियों से किसी भी हाल में टोल प्लाजा का संचालन नहीं करने देंगे। टोल प्लाजा में सिर्फ हमारे परिवार के सदस्य ही कार्य करेंगे क्योंकि टोल प्लाजा निर्माण में जमीन हमारी गई है। मौके पर धरना सह विरोध प्रदर्शन का संचालन पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष काजल डॉन ने किया। साथ ही प्रखंड अध्यक्ष वकील हेम्ब्रम, रतन महतो, भादो हांसदा, अम्पा हेम्ब्रम, काला सरकार, सुनाराम सोरेन, अबनी महतो, लखी महतो, लखपति गिरी, झामुमो जिला उपाध्यक्ष बाघराय मार्डी, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विक्टर सोरेन, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, झारखंड आंदोलनकारी रामदास हंसदा, हर मोहन महतो, 20 सूत्री अध्यक्ष सोनाराम सोरेन, जिला सदस्य करुणाकर महतो दुर्गा मुर्मू प्रखंड उपाध्यक्ष सुकलाल हसदा कोषाध्यक्ष अंपा हेंब्रम काला सरकार लखपति गिरी नीलकांत महतो बबलू हुसैन सिपु शर्मा शेख बदरुद्दीन अली ध्यानचंद सोरेन सुनील मार्डी फूलचंद टूडू एवं झामुमो के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading