spot_img

Jamshedpur rural-चाकुलिया में स्वच्छोत्सव पर निकला मशाल जुलूस, महिलाओं को किया गया जागरुक

राशिफल


चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत में स्वच्छता के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के लिए स्वच्छोत्सव 2023 अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार को इस अभियान के तहत नगर पंचायत कार्यालय से नगर पंचायत के सिटी मैनेजर मोनीस सलाम के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया.(नीचे भी पढ़े)

नंप कार्यालय से निकला मशाल जुलूस नया बाजार स्थित सुभाष चौक पहुंचा और यहां से वापस कार्यालय में आकर समाप्त हुआ. इस मशाल जुलूस में प्रभात मिंज, कनीय अभियंता लखिंद्र माहली, गोलोरिया भेंगरा, रेणुका महतो, सफाई पर्यवेक्षक असीम नाथ ,कार्यालय कर्मी रॉकी दास, अरुण महतो, चंचल नमाता समेत अन्य महिलाएं शामिल थी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!