Advertisement

चाकुलिया : चाकुलिया के पुरानाबाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास स्थित कांटाघर में एफसीआई का चावल लेकर वजन करने पहुंचा ट्रक संख्या डब्ल्यूबी- 33ए 3634 कांटा के सामने खोदे गए गड्डे में जा घुसा, हलांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नही है. विदित हो कि पुराना बाजार स्थित कांटा के पास गड्डा खोदने का काम चल रहा था. मजदूर भी काम कर रहे थे. इसी बीच ट्रक वहां वजन करने पहुंची और चालक ने गड्डे को नही देखा और वह ट्रक को जौसे ही आगे बढ़ाया कि वह गड्डे में जा घुसा, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से बाल बाल बची.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement