खबरJamshedpur rural turamdih mines gate jam : तुरामडीह विस्थापित समिति ने पीढ़ी...
spot_img

Jamshedpur rural turamdih mines gate jam : तुरामडीह विस्थापित समिति ने पीढ़ी दर पीढ़ी नियोजन की मांग पर माइंस गेट किया जाम, जीएम के साथ समझौते के बाद हड़ताल वापस, रिटायरमेंट के 3 माह के अंदर आश्रित को मिलेगी नियुक्ति

राशिफल

जादूगोड़ा : तुरामडीह विस्थापित समिति के अध्यक्ष राम साई सोरेन की अगुवाई में सोमवार को तुरामडीह यूरेनियम माइंस के रैयतों ने पीढ़ी दर पीढ़ी नियोजन की मांग को लेकर तुरामडीह माइंस गेट जाम कर दिया. सुबह 6 भेजे से आरंभ हुआ गेट जाम शाम 5 बजे तक जारी रहा. इधर हड़ताल के बाद यूसिल प्रबंधन में हड़कप मच गया. दोपहर दो बजे कंपनी उप महाप्रबंधक राकेश कुमार की अध्यक्षता में रामसाई सोरेन की अध्यक्षता वाली तुराम डीह विस्थापित कमेटी व कंपनी प्रबंधन के साथ वार्ता आयोजित हुई जहां प्रबंधन ने उनकी मांगें मान लीं, जिसके बाद शाम पांच बजे हड़ताल समाप्त हो गई. (नीचे भी पढ़ें)

बैठक में विस्थापितों की ओर से अध्यक्ष रामसाई सोरेन, मगदा दिग्गी, एम पी दिग्गी,  मिंकू चाकिया, देवाई दिग्गी, मारिया होनहागा ने हिस्सा लिया, वहीं प्रबंधक की ओर से उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, चंचल मन्ना, संजीव रंजन, गिरीश गुप्ता ने हिस्सा लिया. वार्ता के बाद तुरामडीह विस्थापित समिति के अध्यक्ष रामसाई सोरेन ने कहा कि उनकी मांगें कम्पनी प्रबंधन ने मान ली हैं. तुरामडीह माइंस के रैयत के रिटायर होने के तीन महीने के अंदर वैकेंसी निकाल कर कम्पनी उसके आश्रित को नौकरी देगी. इसी तरह अन्य मांगों पर भी सहमति बनी है. इसके बाद हड़ताल समाप्ति की घोषणा की गई. हड़ताल की वजह से तुरामडीह यूरेनियम प्रोजेक्ट में दिन भर कामकाज ठप रहा. रात्रि पाली से लोग ड्यूटी जा सकेंगे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!