

मुसाबनी : मुसाबनी के कटकी मैदान में टुसू मेला का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू और बहरागोड़ा के पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. मेले में आयी टुसू प्रतिमाओं का दर्शन कर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त टुसू कमेटी को पुरस्कृत किया. मेले में आए लोगों को संबोधित करते हुए लक्ष्मण टुडू और कुणाल षाड़गी ने कहा कि भारत ही ऐसा देश है जहां के लोग ऐसी संस्कृति से जुड़े हैं. कहा कि भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. कमेटी ने टुसू मेला आयोजित कर अपनी संस्कृति का संरक्षण करने का सराहनीय कार्य किया है. पर्व-त्योहार लोगों को एक सूत्र में जोड़ने का काम करते हैं और हम इस संस्कृति का आनंद लेते हैं. त्योहार हमें सिखाता है कि जो भी हमारे पास है उसे एक दूसरे से मिल बांट कर आपसी सहयोग से सामाजिक सदभाव के साथ रहकर त्योहारों का पालन करें और एक दूसरे के विकास में अपनी भूमिका निभायें. इस दौरान जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुरेश माहली, मंडल महामंत्री बिरमान लामा, बिष्णु रजक, किशोर सिन्हा, वीरेंद्र प्रसाद, विप्लब पात्रा, प्रदीप, जयंत सीट समेत अन्य उपस्थित थे.
