खबरJamshedpur-rural : ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएसन का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न,...
spot_img

Jamshedpur-rural : ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएसन का दो दिवसीय सम्मेलन सम्पन्न, नयी केन्द्रीय कमेटी का गठन, लक्ष्मण किस्कू बने अध्य्क्ष

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित टाउन हॉल परिसर में ऑल इंडिया संथाली राइटर्स एसोसिएसन के दो दिवसीय सम्मेलन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ. सम्मेलन के अंतिम दिन रविवार को प्रेस कान्फ्रेंस आयोजित कर एसोसिएसन के अध्यक्ष चंडीचरण किस्कू, पूर्व अध्यक्ष गणेश ठाकुर हांसदा, साहित्य अकादमी के कॉनवेनर मदन मोहन सोरेन, झारखंड ब्रांच के अध्यक्ष मानिक हांसदा, सुभाष चन्द्र मांडी, सचिव सुधीर चन्द्र मुर्मु, मोहन चन्द्र बास्के रंजीत बास्के समेत अन्य ने बताया कि दो दिवसीय सम्मेलन में देश भर से पहुंचे साहित्यकारों ने अपनी विचार रखकर राइटर्स एसोसिएसन का विकास और समाज के विकास के प्रति अपना वकतब्य रखा. कहा कि एसोसिएसन ने सरकार से मांग किया है कि संथाल समाज के महापुरूषों के नाम पर सड़कों का नामकरण किया जाए और जन्म जयंती पर सरकारी छुट्टी का घोषणा करने,ओलचिकी भाषा में पढ़न पाठन करने और भाषा में डाक टिकट निर्गत करने की राज्य सरकार से मांग की गई है. सदस्यों ने कहा कि पंडित रघुनाथ मुर्मु के नाम पर संग्रहालय का निर्माण करने के साथ साथ विधान सभा और संसद सदन में पंडित रघुनाथ मुर्मु की तसवीर लगाने की मांग की गई है. कहा कि चाकुलिया की धरती साहित्य के लिए उपजाऊ भूमी है. पंडित रघुनाथ मुर्मु का लगाव इस क्षेत्र से रहा है उन्होंने चाकुलिया के बर्डीकानपुर स्थित जामिरा पहाड़ पर कई दिनों तक रहकर पूजा और साधना किया है जिस कारण यहां साहित्य सम्मेलन करने का मुख्य उधेश्य है कि यही से संथाली भाषा और संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए सम्मेलन कर समाज के लोगों को जागरूक किया गया है. प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि सर्व सम्मति से केन्द्रीय कमेटी का पुनर्गठन किया गया है. अध्यक्ष लक्ष्मण किस्कू, उपाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन, पितंबर हांसदा, जीएस रविन्द्रनाथ मुर्मु, एजीएस राम चन्द्र टुडु, मानसिंह माझी, मोहन चन्द्र बास्के, भीम चन्द्र मांडी, स्वपन हैम्ब्रम, अंजली किस्कु, रानी मुर्मु, चन्द्रमोहन किस्कु समेत अन्य सदस्यों का चयन किया गया है.

[metaslider id=15963 cssclass=””]

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!