बहरागोड़ा: बहरागोड़ा के पूर्वांचल क्षेत्र के गामारिया गांव के प्रचीन शिव मंदिर में आज से दो दिवसीय गाजन मेला का आज से शुरू हुआ. मेला को लेकर मंदिर कमेटी द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. गाजन पर्व के पहले दिन भोक्ता पाठ होगा, भोक्ताओं को लकड़ी के चौखट पर झुलाया जाएगा व रात में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. विदित हो कि गाजन पर्व भगवान शिव के आस्था के साथ जुड़ा हुआ है.यह गाजन मेला गामारिया शिव मंदिर में हर वर्ष आयोजन होता है. गाजन मेला देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग जुटते हैं. रविवार को भोक्ता जीभ में कील घोंपकर और अंगारों पर नंगे पाव चलकर भगवान की पूजा करेंगे.