
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की कुचियाशोली पंचायत के कुचियाशोली गांव में आदिवासी बालक संघ क्लब के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय पाता नाच मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक समीर महंती शामिल हुए. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक महंती ने कहा कि हमारी भाषा और संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसे सभी संगठित होकर संरक्षण करें. कहा कि आदिवासी संस्कृति अनमोल है. महंती ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की सरकार राज्य में विकास करने के साथ-साथ समाज के लोगों को उनका हक और अधिकार देने का काम कर रही है. कहा कि सरकार ने लोगों के विकास के प्रति कई जन कल्याणकारी योजनाएं पारित की है जो आने वाले समय में लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने गांव में पाता नाच मेला का आयोजन करने के लिए कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से संस्कृति का संरक्षण होगा. मौके पर पंचायत की मुखिया दमयंती मुर्मू, बलराम महतो, विस सूत्री सदस्य दीपक बेहरा, राम बास्के, बापी नंदी, राजू कर्मकार, उजल महतो, गणेश दत्ता, विजय टुडू, प्रणव बेरा, देवाशीस दास, बासुदेव महतो, तापस बेरा, रामदास हेम्ब्रम, कमेटी के सोबान सोरेन, सूपाई हांसदा, सारजन मुर्मू, खेलाराम हेम्ब्रम, मंटू हेम्ब्रम, दीनू मुर्मू, मनमथ पातर समेत अन्य उपस्थित थे.
