Jamshedpur rural- चाकुलिया में दो दलीय चैता आयोजित, रातभर संगीत प्रेमियों ने उठाया लुफ्त

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के काली मंदिर परिसर में रविवार की रात भोजपुरिया संघ के तत्वावधान में दो दलीय चैता का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में आरा के ब्यास रामजी ठाकुर और छपरा के ब्याज ललन यादव के बीच चैता संगीत का मुकाबला हुआ. कार्यक्रम के पूर्व भोजपुरिया संघ के सदस्यों ने दोनों ही दल के लोगों को गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया. चैता में मुख्य रूप से विधायक समीर महंती और विशिष्ट अतिथि के रूप में धालभूमगढ़ के थाना प्रभारी अवनीश कुमार और घाटशिला के जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह उपस्थित थे. (नीचे भी पढ़े)

दोनों ही अतिथियों को संघ के लोगों ने गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. चैता संगीत सुनने के लिए घाटशिला, बहरागोड़ा,धालभूमगढ़ और जमशेदपुर से संगीत प्रेमी पहुंचे थे. देर रात तक दोनों चैता दल द्वारा एक से बढ़कर एक चैता संगीत प्रस्तुत कर रात भर लोगों को बांधे रखा. रातभर लोग चैता संगीत का लुफ्त उठाया. मौके पर राजेन्द्र पांडेय, रविन्द्र नाथ मिश्रा, रामाकांत सिंह, राजेन्द्र सिंह, परमानंद सिंह, राजेश सिंह, मनोज सिंह, राजू सिंह, देवानंद सिंह, अखिलेश सिंह, राजकुमार मिश्रा, मुन्ना सिंह, वीरेन्द्र उपाध्याय, पप्पू सिंह समेत अन्य लोगों ने चैता संगीत को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!