जादूगोड़ा : यूसिल की जादूगोड़ा इकाई में गुरुवार को 14 से 20 अप्रैल तक चले अग्नि सुरक्षा सप्ताह का विधिवत समापन हो गया. इधर इस मौके पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जादूगोड़ा स्थित अग्नि शमन विभाग के प्रांगण में समारोह आयोजित किया गया. समारोह में जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के महाप्रबंधक मनोज कुमार ने सीआइएसएफ की अग्नि शमन विभाग की बेहतर कार्य के लिए सराहा तथा कहा कि अग्नि शमन विभाग कंपनी प्लांट समेत आस-पास के ग्रामीणों के जान-माल को बचाने में अहम भूमिका निभा रही है. यह सब जवानों के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का नतीजा है. (नीचे भी पढ़ें)
इस मौके पर कमांडेंट विवेक शर्मा ने अग्नि से बचाव के उपाय व लोगों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के प्रति जागरूक किया. इससे पूर्व अग्नि शमन विभाग के जवानों ने पेट्रोल पंप, बिजली ट्रांसफॉर्मर व गैस सिलेंडर में लगी आग को बुझाने का डेमो भी दिखाया. इससे पूर्व सीआइएसएफ के अग्निशमन विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कंपनी के महाप्रबंधक मनोज कुमार के हाथों पुरुस्कृत कर सम्मानित भी किया.(नीचे भी पढ़ें)
समारोह में में मुख्य रूप से कंपनी के जीएम मनोज कुमार, उप महाप्रबंधक राकेश कुमार, कमांडेंट विवेक कुमार, सहायक कमांडेंट एस के तिवारी, फायर इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह, एस पी यादव ,इंस्पेक्टर एस के सिंह समेत काफी संख्या में जवान व कंपनी के अधिकारी शामिल रहे.