गालूडीह: गालूडीह के उल्दा गांव में स्थित माता वैष्णो देवी धाम मंदिर का प्रथम स्थापना दिवस 15 अप्रैल को मनाया जायेगा. इस मौके पर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है. 15 से 21 अप्रैल तक महारूद्र यज्ञ और शिव पुरान कथा का आयोजन होगा. इसलिए भव्य पंडाल बनाये गये हैं, जिसमें हजारों लोग जुटेंगे, 15 अप्रैल को सुबह महुलिया हाई स्कूल चौक से भव्य कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली जायेगी. कलश यात्रा में तीन हजार से अधिक महिलाएं शामिल होंगी. शिव पुराण कथा में कथा वाचक जम्मू के श्रीमुख से स्वामी हृदयानंद गिरि जी महाराज आयेंगे. 15 से 21 तक वे हर दिन शाम पांच बजे से आठ बजे तक शिव पुराण कथा पर प्रवचन देंगे. (नीचे भी पढे)
वहीं, रुद्री पाठ व हवन यज्ञ सुबह आठ बजे से होगा. 17 अप्रैल को शिव शतनाम से अर्चन, 19 अप्रैल को शिव विवाह, 20 अप्रैल को गणेश जन्मोत्सव आयोजित होगा. इसके अलावा विशेष आकर्षण शिव के विभिन्न रूपों की 25 मूर्तियां व 20 फीट का शिवलिंग रहेगा. दशाश्वमेघ घाट, काशी जैसी महाआरती एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे. 21 को पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर परिसर में होगा. मंदिर कमेटी के राज किशोर साहू, किरण देवी समेत कमेटी के अन्य सदस्य तैयारी में जुटे हैं. इस धार्मिक अनुष्ठान में हजारों की भीड़ उमड़ेगी.