बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की साकरा पंचायत के शासन गांव निवासी शुभेंदु दास की मौत वज्रपात से हो गई. सूचना पाकर विधायक समीर महंती सीएचसी पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. विधायक ने परिवार को शव के पोस्टमार्टम के लिए आर्थिक सहयोग किया. मिली जानकारी के अनुसार शुभेन्दु दास शाम में किसी वाहन की बैटरी लेकर घर पहुंचा ही था कि घर के मुख्य दरवाजे के पास ही वज्रपात से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम छा गया है. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, रासबिहारी साव, आशीष गिरी,जदुपति राणा,पप्पू राउत,राजीव गिरी समेत अन्य उपस्थित थे.
[metaslider id=15963 cssclass=””]