चाकुलिया : माटिहाना-चाकुलिया मुख्य सड़क पर कोकमारा गांव के पास मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर आकाशिया वृक्ष के बोटों से लदे एक पिंकअप वैन संख्या जेएच 05बीआर2339 को ग्रामीणों ने घेर लिया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंधित आकाशिया वृक्षों की अवैध रूप से कटाई कर वोटों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. बंगाल के लकड़ी माफिया द्वारा इस क्षेत्र में आकाशिया समेत अन्य प्रतिबंधित पेड़ों को अवैध रूप से काटा जा रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों द्वारा पिकअप बैंक को घेरने की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस पहुंची है. वन विभाग के कर्मी भी पहुंचे हैं. पिकअप वैन का चालक हिरासत में ले लिया गया है. चालक के पास लकड़ी के परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं है. वन विभाग के कर्मी वैन को जब्त कर कार्यालय ले गए हैं. इस संबंध में वनपाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.