गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत हेंदलजुड़ी पंचायत के बृंदावनपुर गांव में दो ग्रामीणों ने सरकारी हैंडपंप में निजी मोटर लगा दी है, जिससे मोहल्ले के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. इसको लेकर सोशल एक्टिविस्ट मार्शल मुर्मू ने मामले की शिकायत सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से करते हुए जांच कराकर कार्रवाई की गुहार लगायी है. सोशल एक्टिविस्ट मार्शल मुर्मू ने बताया कि उनके गांव बृंदावनपुर में पीने के पानी के लिए दो सरकारी हैंडपंप लगा है. इस हैंडपंप से दर्जन भर घरों के लोग अपनी प्यास बुझाते हैं. इन दिनों उसी हैंडपंप में निमाई मुर्मू और दुर्गा मुर्मू ने निजी सबमर्सिबल की मोटर लगा दी है. दोनों अकेले ही हैंडपंप का उपयोग करता है. इस कारण से गांव के लोगों को पीने के पानी की किल्लत से जूझना पड़ता है. उन्होंने सहायक अभियंता से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.