खबरJamshedpur rural - चाकुलिया में ग्रामीण पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष...
spot_img

Jamshedpur rural – चाकुलिया में ग्रामीण पहुंचे भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष के आवास, राशन वितरण में हो रही अनियमितता से अवगत कराया

राशिफल

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों के ग्रामीण मंगलवार को भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा के पैतृक आवास पहुंचकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. ग्रामीणों ने श्री महापात्रा को बताया कि विगत दो तीन माह से कार्डधारियों के बीच अनाज वितरण में काफी अनियमितता बरती जा रही है. कहा कि संबंधित जनवितरण दुकानदार द्वारा समय पर कार्डधारियों के बीच अनाज का वितरण नहीं कर रहें हैं, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मामले को संज्ञान में लेकर श्री महापात्रा ने जिला के विभागीय पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मामले की समाधान करने की मांग की है. पदाधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया है. (नीचे भी पढ़ें)

श्राद्ध कर्म में किया आर्थिक सहयोग- सरोज महापात्रा ने बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुरिया गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता सोमनाथ राणा की मां के श्राद्ध कर्म में आर्थिक सहयोग किया. उन्होंने परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. वही चाकुलिया प्रखंड के जिरापाड़ा गांव निवासी भाजपा कार्यकर्ता गोकोल नायेक की मां का निधन विगत दिनों हुई है. सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ताओं संग गांव पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया और श्राद्ध कर्म में आर्थिक सहयोग किया. मौके पर राम मुर्मू, केदार राणा, पिंटू चंद, जयंत राणा, शैखर मैती, त्रिलोचन राणा, शिविर राणा, पार्थ राणा, हरीपदो नायेक, पद्मोलोचन नायेक समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!