गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी गांव में लंबे समय से जलमीनार खराब है. जलमीनार रखरखाव एवं मेंटेनेंस के अभाव में महीनों से खराब पड़ा है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि जलमीनार लगने के कुछ माह बाद ही खराब हो गया जिससे ग्रामीणों को पेय जल के लिए भटकना पड़ रहा है. (नीचे भी पढ़ें)
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार जन प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया गया, किन्तु जलमीनार को चालू नहीं कराया गया. जबकि जल मीनार के मेंटेनेंस एवं रखरखाव के लिए पैसा संबंधित पंचायत के मुखिया के खाते में भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि विभाग के जेई के पास इसकी सुधि लेने तक की फुर्सत नहीं है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संबंधित योजना के कनीय अभियंता योजना के प्रति कितने गंभीर रहते हैं.