चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के पाथरचाकड़ी गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा निर्मित सोलर आधारित पेयजल योजना का लाभ पाने से आदिम जन जाति (सबर परिवार) वंचित है. टोला में रह रहे 30 सबर परिवार योजना पूर्ण होने के बावजूद भी स्वच्छ पेयजल के लिए गांव से एक किमी दूर पैदल जाकर पानी लाते है. गांव के ग्रामीण मानिक सबर, अचिंत सबर और सरस्वती सबर ने बताया कि टोला में 30 सबर परिवार रहते हैं. कहा कि सबर टोला में विगत कुछ माह पूर्व ही बोरिंग सह पानी टंकी का निर्माण किया गया है. संवेदक द्वारा गुणवत्ता पूर्ण योजना का निर्माण नहीं किया गया है.
कहा कि पानी टंकी के पाइप लीकेज होने के कारण 30 सबर परिवार योजना का लाभ पाने से वंचित है. सबरों ने कहा कि कई बार पाइप की मरम्मत कराने की मांग की गयी परंतु अब तक किसी ने पहल नही किया है जिससे लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है. विभागीय लापरवाही के कारण सबर परिवार योजना का लाभ पाने से वंचित है. योजना निर्माण पूर्ण होते ही पेयजल योजना बंद है सबरों के लिए यह लाखों की योजना पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण सफेद हाथी बनकर रह गया है.