jamshedpur-rural-नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी की पहल से वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन ने दिव्यांगो को भेंट की अत्याधुनिक स्मार्ट स्टिक

राशिफल

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत के लोधाशोली और खाड़बांधा गांव निवासी मदन गोप,सुभाष गोप और चैतन मुर्मू देखने में असमर्थ हैं उनकी आंखों की रोशनी चली गई है. उनके परिवार के लोगों ने समाजसेवी सहदेव गोप से संपर्क कर परेशानियों से अवगत कराया. सहदेव गोप ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया, जिसके बाद श्री षाडंगी ने वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से स्मार्ट स्टिक का इंतजाम करवाकर तीनों को स्मार्ट स्टीक मुहैया कराया. स्मार्ट स्टीक मिलने से अब वे सभी आस-पास घूम सकेंगे. स्मार्ट स्टिक पाकर तीनों का चेहरा खुशी से खिले. उन सभी ने नाम्या स्माइल फाउंडेशन और वल्लभ यूथ ऑर्गेनाइजेशन के प्रति आभार जताया. मौके पर पूर्व मुखिया रीदानाथ मुर्मू,पंचायत समिति सदस्य यशोदा गोप,सहदेव गोप,धनंजय गोप,तपन गोप,बादल गोप,बृहस्पति गोप,जगदीश गोप,गौरांग गोप,नरेश मोहन गोप,मिहिर गोप,तारापद गोप,इंद्रजीत गोप,गणेश गोप समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!