

चाकुलिया : अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जेएसएलपीएस के तत्वावधान में कालापाथर क्लस्टर मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम में विभिन्न पंचायत की महिला समूह की सदस्यों के साथ उनके कार्य को लेकर चर्चा की गई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि राकेश महंती,विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य शिव चरण हांसदा उपस्थित थे.

अतिथियों ने कार्यक्रम का उदघाटन दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राकेश महंती और जिप सदस्य शिवचरण हांसदा ने सभी महिला संगठन को उपहार देकर सम्मानित किया.इस अवसर पर विशाल बारिक, दशरथ मुर्मू, मिथुन कर, पीआरपी सुषमा दास, सीसी अमित कुमार, बीआरपी पूजा महतो,लक्ष्मी रानी मांडी, मालती मांडी, श्रीमती हांसदा, बासंती पाल, दानगी सोरेन समेत आठ महिला संगठन सह दीदी किचन अध्यक्ष और सचिव उपस्थित थी