घाटशिला: गालूडीह थाना क्षेत्र के पिंडराबाद गांव निवासी महादेव महतो के घर शुक्रवार को पीएम आवास निर्माण कार्य कर रहे राज मिस्त्री सुधीर महतो (45)की मिट्टी के दीवार के मलवे के नीचे दब जाने से उसकी मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार महादेव महतो के घर स्वीकृत पीएम आवास निर्माण कार्य चल रहा था और आज पीलर निर्माण कार्य चल रहा था तभी अचानक मिट्टी की दीवार ध्वस्त हो गई जिससे सुधीर महतो मलबे में दब गया.सुधीर महतो के मलबे में दबने से मौके पर उपस्थित लोगों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला तबतक उसकी मौत हो गई थी.घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली. लाश को कब्जे में कर 108 एंबुलेंस से घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.