खबरJamshedpur-Rural : हूल दिवस पर सुरदा माइंस के मजदूरों ने लीज नवीकरण...
spot_img

Jamshedpur-Rural : हूल दिवस पर सुरदा माइंस के मजदूरों ने लीज नवीकरण की मुद्दे पर की बैठक, अब खुद आंदोलन करने के मूड में

राशिफल

घाटशिला : लीज नवीकरण मामला में हो रही देरी को लेकर मजदूर अब अपनी लड़ाई खुद लड़ने के लिए गोलबंद होने लगे हैं. बुधवार को सिदो-कान्हू हूल दिवस के दिन सुरदा राजीव चौक के समीप दुर्गा मंडप परिसर में सुरदा के मजदूर रविन्द्र साव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुसाबनी के जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू उपस्थित थे. सुरदा माइंस के मजदूरों ने बताया कि विगत 15 माह से हमें सिर्फ ठगा जा रहा है माइंस बंद होने के बाद से हमारे परिवार और बच्चों पर क्या असर पड़ रहा है यहां के नेताओं ने हमारी भावनाओं को नहीं समझा है. अपनी लड़ाई अब हमें खुद लड़नी होगी तभी मजदूरों को उनका हक और अधिकार मिलेगा. इसके लिए सुरदा माइंस कंस्ट्रेटर प्लांट और मऊभण्डार के मजदूरों की अहम बैठक आगामी 04 जुलाई (रविवार) को सुबह 9 बजे सुरदा राजीव चौक के सामने स्थित दुर्गा मंडप मैदान में बुलायी गई है. बैठक में मजदूर अपने ही नेतृत्व में मजदूर अपने चरणबद्ध आंदोलन का ऐलान करेंगे. (नीचे भी पढ़ें)

मौके पर मुख्य अतिथि के रूप उपस्थिति मुसाबनी के जिला पार्षद बुद्धेश्वर मुर्मू बैठक में उपस्थित मजदूरों के भावनाओं से अवगत होने के बाद आर्थिक तंगी के कारण असमय मृतक परिवारों पर संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि हम बहुत जल्द पीड़ित परिवार से मिलकर सहयोग करेंगे. कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि मृतक मजदूर के परिवार को सरकारी लाभ के साथ साथ उनके परिवार को भी आनेवाले दिनों में लीज नवीकरण होने पर रोजगार दिला सके. उन्होंने सुरदा माइंस लिज नवीकरण के संबंध में कहा कि मजदूरों को विगत 15 महीनों से झूठा आश्वासन देकर सरकार और जन प्रतिनिधि बरगलाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सुरदा माइंस लिज नवीकरण के लिए अब मजदूर अपने भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए तैयार है. मुर्मू ने सुरदा माइंस लीज के लिए जो भी संगठन आंदोलन करता है उसमे हर मजदूर को साथ में आना चाहिए. जीप सदस्य ने आगामी 4 जुलाई के मजदूरों द्वारा आहूत की गई बैठक में सभी मजदूरों को शामिल होने और आगामी आंदोलन के रूप रेखा तय करने में सहयोग करने की अपील की है. मौके पर मजदूर बापी डॉन, संजीत साव, रूपा भकत, मोहम्मद रिजवान, जितेंद्रनाथ सीट, सुकरा सिंह, प्रदीप दास, दिलीप भकत, बलराम दास, विकास लामा, बिरू सबर, राजू बारीक, कृष्णा लामा, रवि सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!