

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की मानुषमुड़िया पंचायत के सोनाकड़ा गांव में श्री श्री मदन मोहन पूजा कमिटी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मदन मोहन पूजा की जा रही है. पूजा के पहले दिन पूजा करने के लिए झारखंड, बंगाल और ओड़िशा के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है. उत्सव में आस पास गांव के ग्रामीणों की भीड़ जुट रही है. पूजा के दूसरे दिन सांसद विद्युत वरण महतो के पुत्र युवा समाज सेवी कुणाल महतो गांव पहुंचकर राधा कृष्ण की मूर्ति की पूजा कर क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.
विदित हो कि मदन मोहन पूजा माल समाज की और से हर साल माघी पूर्णिमा की तिथि में आयोजित किया जाता है. यह मेला वर्षों से सोनाकड़ा गांव में की जा रही है.रविवार की रात 10 बजे बंगाल के मनोरमा आयोजित की जाएगी. सोमवार को बंगाल के हल्दिया की टीम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और दो मार्च को रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

मौके पर मदन मोहन पूजा कमिटी की अध्यक्ष काली चरण नायक, परमेश्वर नायक, चिनमय नायक, सांसद प्रतिनिधि यशवंत महतो, भाजपा नेता चंदन महतो,जतिन बेरा, जगदीश गोप, भागवत सोरेन,सुजीत नायक, दिनेश नायक, गंगाधर नायक, बालक नायक, अमृत नायक, उत्पल नायक ,कोची कपाट, मनोरंजन नायक समेत अन्य उपस्थित थे.