jamshedpur-rural-youth-achievement : डिजिटल ई-शपथ अभियान में गालूडीह के प्रकाश को मिला स्टार परफॉर्मर अवार्ड

राशिफल

जमशेदपुर : राजस्थान के जयपुर स्थित मीडिया एडवोकेसी संगठन लोक संवाद संस्थान ने कोरोना (कोविड-19) के टीकाकरण के प्रति जागरूकता और कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के पालन के “डिजिटल ई-शपथ अभियान” में भारतवर्ष के लाखों युवाओं को कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेरित किया था. इसमें जमशेदपुर से सटे गालूडीह स्थित बड़ाखुर्शी पंचायत के दारिसाई गांव निवासी चंद्र मोहन दास और संध्या दास के पुत्र प्रकाश दास को स्टार परफॉर्मर अवार्ड से नवाजा गया है. वर्तमान में प्रकाश भोपाल से मीडिया की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वहीं देश के 20 राज्यों के युवाओं द्वारा “मेरी वैक्सीन मेरी जिंदगी” एवं कोविड-19 व्यवहार पर वीडियो बनाने वाले टॉप टेन छात्रों को स्टार परफॉर्मर अवार्ड प्रदान किया गया है, जिसमें प्रकाश का नाम भी शामिल है. प्रकाश ने टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता व पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!