धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ के उमदा गांव की एक नाबालिग को लेकर युवक फरार हो गया है. महीने भर से दोनों गांव छोड़कर चेन्नई में रह रहे हैं. परिजनों को नाबालिग का जब कोई सुराग नहीं मिला तो वे थाना पहुंचे. पिता ने चार चक्का आदिवासी टोला के लक्ष्मण सोरेन के खिलाफ नाबालिग लड़की का अपहरण व शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज कराया है. पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है की दोनों में प्रेम सम्बन्ध है और वे चेन्नई में हैं. पुलिस उन्हें घर आने का दबाव दे रही है. नहीं आने पर पुलिस टीम चेन्नई जाएगी.