गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उल्दा पंचायत के काशीडीह गांव के पास मंगलवार को स्वर्णरेखा नदी में नहाने गया एक युवक लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि नदी से लापता हुआ युवक काशीडीह गांव निवासी बीरेन कैवर्त का 35 वर्षीय पुत्र सोनू कैवर्त है. (नीचे भी पढ़ें)
मिली जानकारी के अनुसार सोनू कैवर्त गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था. युवक के परिवार में पत्नी सुमित्रा कैवर्त, दो बेटे और एक बेटी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि सोनू मंगलवार को करीब पांच बजे मजदूरी कर घर आया और कपड़ा, तेल, साबुन आदि लेकर नहाने के लिए नदी गया था. शाम होने तक भी जब वह वापस नहीं लौटा तब परिजन ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढ़ते हुए स्वर्णरेखा नदी पहुंचे और खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. बुधवार को परिजनों ने गालूडीह पुलिस को सोनू की गुमशुदगी की जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. परिजन स्वर्णरेखा नदी में उसकी खोजबीन कर रहे हैं.