चाकुलिया : चाकुलिया नया बाजार स्थित कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की गौशाला परिसर में रविवार को मारवाड़ी महिला समिति के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. जांच शिविर में पूर्णिमा नेत्रालय जमशेदपुर से डॉक्टरों की टीम आएगी और आंखों की जांच करेगी. (नीचे भी पढ़ें)
मोतियाबिंद की समस्या से पीड़ित मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा. समिति के सदस्यों ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग लेकर शिविर का लाभ उठाएं.