
जमशेदपुर : टाटा स्टील की शत-प्रतिशत सब्सिडियरी वाली कंपनी जुस्को की अधीकृत यूनियन जुस्को श्रमिक यूनियन के महामंत्री और आंध्र भक्त श्रीराम मन्दिरम के अध्यक्ष वीडी गोपाल कृष्णा की ज्येष्ठ पुत्री वी शारदा का सोमवार की रात 8 बजे टीएमएच में आकस्मिक मौत हो गयी. वे हाई ब्लड सुगर की शिकार हुई. पिछले 24 घंटे में कई बार उल्टियां कर चुकी थी, जिस कारण उन्हें टीएमएच में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के दौरान वे कोमा में चली गई एवं सोमवार की रात करीब 8 बजे अंतिम सांस ली. वी शारदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) बंगलुरू में सीनियर अनालीसिस्ट के पद पर कार्यरत थी. अभी कोविड के कारण वर्क फ्रॉम होम के कारण जमशेदपुर में अपने आवास जमशेदपुर के कदमा स्थित बीएच एरिया में रह रही थी. श्री गोपाल कृष्णा जुस्को श्रमिक यूनियन के महासचिव भी है. इसकी सूचना मंदिर कमिटी, जुस्को यूनियन एवं मित्रो एवं शुभचिंतको को मिलते ही काफी संख्या में टीएमएच एवं उनके आवास पर पहुंचे. उनके शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. अंतिम संस्कार मंगलवार को प्रातः 10 बजे उनके कदमा आवास से बिष्टुपुर पार्वती घाट पर किया जाएगा. आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम के महासचिव दुर्गाप्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर एवं कमिटी के सदस्यों ने गहरा दुःख प्रकट किया. वी शारदा काफी दिनों से हाई ब्लड सुगर की मरीज थी.