जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसानगर ‘हो’ समाज समिति के अध्यक्ष सोमनाथ बानरा (65 वर्ष) का मंगलवार सुबह तकरीबन 4:00 बजे टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया है. कुछ दिनों से ये बीमार चल रहे थे. पूर्व में ये टेल्को कर्मचारी भी थे. वर्तमान काफी समय से बिरसानगर हो समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष रहे हैं. इसके अलावा अन्य सामाजिक संगठनों मे भी ये सक्रिय थे. इनके कार्यकाल में ही बिरसानगर जोन नंबर-1 में आदिवासी देशाउली पूजा स्थल का निर्माण कार्य संपन्न हुआ है. इनके निधन पर समाज को काफी क्षति पहुंची है. (नीचे भी पढ़ें)
वहीं मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे जमशेदपुर स्वर्णरेखा भुईयाडीह श्मशान घाट में अंतिम संस्कार उनके बड़े बेटे सिद्धार्थ बानरा ने किया. मृत्यु के उपरांत वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटी, एक बेटा छोड़ गए हैं. इस दु:ख की घड़ी में आदिवासी हो समाज के सभी सदस्य शोकाकुल बानरा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं. इनके निधन पर समाजसेवी जयपाल सिरका, पूर्व डीडीसी सीताराम बारी, मजिस्ट्रेट विजय सिंह बीरूवा, रायमूल बानरा, बीनानंद सिरका, संतोष कुमार पुर्ति, भगवान चातर, सोमनाथ पाडेया एवं काफी संख्या में हो समाज के महिला-पुरुष उपस्थित थे.