जमशेदपुर : भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह आयोजित होने वाला सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण सत्र 5 फरवरी से 10 फरवरी तक साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में आयोजित किया जायेगा। पिछले 14 वर्षों से प्रत्येक माह आयोजित हो रहे इस ट्रेनिंग के माध्यम से तीन हजार से अधिक युवाओं को सेफ्टी एवं फर्स्ट एड के साथ आपदा प्रबंधन की जानकारी देकर उन्हें समाजोपयोगी बनाया गया है। दूसरी ओर रेड क्रॉस सोसाइटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से प्रत्येक सप्ताह आयोजित हो रहे अंधापन निवारण अभियान के तहत 599वां नेत्र ज्योति यज्ञ 6 से 8 फरवरी तक टाटा स्टील समूह की कम्पनी टाटा पिगमेन्टस के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय परिसर में हमेशा की तरह आयोजित होने वाले नेत्र शिविर में 6 फरवरी को नेत्र रोगियों की आंखों की जांच, 7 फरवरी को उपयुक्त नेत्र रोगियों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण तथा 8 फरवरी को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों को विदाई दी जायेगी।
Jamshedpur : रेड क्रॉस सोसाइटी का सेफ्टी फर्स्ट एड डिजास्टर मैनेजमेंटट प्रशिक्षण सत्र 5 फरवरी से, टाटा पिग्मेंट्स के संयोजन में 599वां नेत्र शिविर 6 से
[metaslider id=15963 cssclass=””]