जमशेदपुर : जमशेदपुर के रहने वाले पूर्व सैनिक नायक संतोष कुमार सिंह द्वारा हेलमेट पहनना काफी सहायक साबित हुआ और आज उनकी जान बच गयी. हालांकि, वे घायल होकर अस्पताल में इलाजरत है. जमशेदपुर के मानगो बालीगुमा निवासी अपनी पत्नी को ईसीएचएस छोड़कर अपने ड्यूटी जा रहे थे. इस बीच पास से गुजरने वाले टेलर का चक्का खुलकर उन्हें हिट किया और वो गम्भीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में टीएमएच में भर्ती कराया गया. उनके सिर में हेलमेट होने की वजह से उनकी जान बच गयी और सिर में 24 टांका पड़ा है. टेलर मालिक को जब पता चला कि उनके गाड़ी के चक्का से किसी को चोट लगी है तो अस्पताल आकर परिवार को इलाज के खर्च में सहयोग करने का आश्वासन दिया. साथ ही अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के प्रतिनिधि के रूप में सुशील कुमार सिंह, हंसराज सिंह, डीएन सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें रेफरल उपलब्ध कराया एवं परिवार को हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया. दुःख की घड़ी में किसी का साथ होना ही बहुत बड़ा सहयोग है. इस तरह की घटनाओं में परिषद के सदस्य हमेशा सहयोग के लिए तप्पर रहते हैं. इस घटना से लोगों को यह सीख मिली कि किस तरह एक हेलमेट किसी की जान बचा सकता है. हेलमेट अगर नहीं होता तो शायद यह हादसा कोई और रंग ले सकता था. पुलिस आपको हेलमेट पहनाने के लिए हर जुगत करती है, लेकिन यह हकीकत है कि इससे आपकी ही जान बचती है. ऐसे में हमारी भी अपील है कि आप सारे लोग हेलमेट जरूर पहने.
jamshedpur-safety-pause-जमशेदपुर के लोगों के लिए सीख-देखिये कैसे हेलमेट बचाती है जान, मानगो में चलती टेलर का चक्का खुला, पूर्व सैनिक के सिर से टकरायी, अब घायल हालत में अस्पताल में इलाजरत, हेलमेट नहीं होती तो चली जाती जान, पढ़िये पूरी रिपोर्ट
[metaslider id=15963 cssclass=””]