जमशेदपुर: मानगो के सहारा सिटी कम्युनिटी हॉल में गुरुवार को ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें सहारा सिटी के सभी समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिटी एसपी के विजय शंकर थे. उन्होंने साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए सहारा सिटी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह हमेशा सभी मिलजुलकर रहें और एक दूसरे का सहयोग करते रहें.इस अवसर पर करीमिया ट्रस्ट के जावेद करीम, राबिया टेक्निकल इंस्टीच्यूट के जावेद अख्तर, टाटा स्टील स्पोर्टस विभाग के हसन इमाम मालिक, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के महासचिव सह सहारा सिटी के सचिव सुशील सिंह, मुख्तार आलम, जिला परिवहन विभाग के अमित कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे. (नीचे भी पढे)

वक्ताओं ने कहा कि इस कॉलोनी में सर्व धर्म संभाव दिखता है। रमजान में जहां एक तरफ मंदिर से पूजा की आवाज आती थी तो दूसरी ओर अजान भी सुनायी देती थी. विशिष्ट अतिथियों ने सहारा परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भरपूर तारीफ की और आयोजकों को इस के लिए बधाई दी. इस अवसर पर अतिथियों को सहारा सिटी परिवार के सदस्यों द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.कार्यक्रम का संचालन साजिद असर ने किया. उन्हों ने सहारा परिवार की ओर से उपस्थित सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया जिनकी मौजूदगी के कारण ईद मिलन का कार्यक्रम सफल हुआ.ईद मिलन के आयोजन में मुख्य रूप से नदीम मिर्जा बैग, सय्यद जावेद, सादिक खान, इकबाल शरीफ, ताहिर खान, इलियास, राजा भाई, असलम, शाहबाज आजम, शाहनवाज खान, वसीम, फिरोज और मजहर खान ने मुख्य भूमिका अदा की.