जमशेदपुर:पंजाब में हुए राष्ट्रीय जूनियर सब जूनियर योगा चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले साहिब सिंह का जमशेदपुर की धरती पर ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया. राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद ने साहिब सिंह को अंगवस्त्र पहनाया ,फूलों का गुलदस्ता भेंट किया एवं लड्डू खिलाकर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि जब भी कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर पदक प्राप्त करता है तो उसका स्वागत जोरदार ढंग से होना चाहिए.(नीचे भी पढ़े)
स्वागत एवं अभिनंदन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है और नई ऊर्जा प्राप्त होती है जिससे खिलाड़ी ऊंचे लक्ष्य की तरफ बढ़ता है. साथ ही लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करता है. अभिनंदन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र सोनकर , बर्मा प्रसाद , राजेश कुमार, संजय प्रसाद , रॉकी सिंह, राजू सिंह, कमलेश कुमार, बिछा राव,संजीव सिंह, सरबजीत सिंह, रोहित कुमार ,कुणाल सोनकर, राज सिंह, अंकित दुबे, नितिन कुमार,मुकेश कुमार के साथ-साथ कई खिलाड़ियों एवं क्षेत्र के युवा साथियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.