जमशेदपुर : साकची प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्य्क्ष राहुल गोस्वामी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जुबिली पार्क को खुलवाने को लेकर की गयी पहल की प्रशंसा की है. उन्होंने कहा है कि आज कोरोना काल मे लोगों को स्वस्थ रहने में व्यायाम और योगा करके इम्मयून बढ़ाने में पार्क की महति भूमिका है. बुर्जग, युवा लोगों के टहलने के लिए एकमात्र जुबिली पार्क है, जिसे खुलवा कर आपने संवेदनशील जनप्रतिनिधि होने की मिसाल पेश की है. उन्होंने कहा है कि बन्ना गुप्ता ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो अंतिम पंक्ति पे खड़े लोगो की भावना को महसूस कर कार्य करने में विश्वास रखते हैं, जिसके लिए पूरी पार्टी पार्क खुलवाने के लिए मंत्री श्री गुप्ता के प्रति आभार व्यक्त करती है.
[metaslider id=15963 cssclass=””]