

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित जलेबी लाइन में शनिवार देर रात आग लगने से लगभग 10 दुकानों को लगभग 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसमें 6 दुकानें ऐसी है जो कि पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. इन दुकानदारों को ही भारी नुकसान हुआ है. इसमें मुख्य रुप से बांबे बैंड, कलकत्ता बैंड, हिंदुस्तान आर्ट्स, बीएस होजरी, उत्कल स्टोर औऱ राज कॉस्मेटिक्स शामिल हैं. इन 6 दुकानदारों को ही लगभग 20 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर स्थानीय लोगों के मुताबिक आग पहले हिंदुस्तान आर्ट्स में लगी. आग ने फैलते हुए आस-पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. बता दें कि शनिवार देर रात शार्ट सर्किट से आग लगी थी. आग लगने के बाद झारखंड अग्निशमन विभाग औऱ टाटा स्टील की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची औऱ पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह 5 बजे आग पर काबू पाया गया. घटना के बाद इलाके में में पूरी तरह से मलबा दिखाई दे रहा है. दुकानदार बचे-खुचे सामानों में कुछ आस ढूंढते नजर आए.
