jamshedpur-sakchi-gurdwara-election- नामांकन के बाद पूरी ऊर्जा से जनसंपर्क में जुटा निशान सिंह गुट

राशिफल

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरी ऊर्जा के साथ निशान सिंह ने जनसंपर्क करते हुए चुनाव प्रचार जारी रखा.गुरुवार को निशान सिंह गुट ने मुशा सिंह बागान, बागान एरिया, देव नगर सहित राजेन्द्र नगर और भी कई स्थानों पर अपने समर्थकों संग चुनाव प्रचार किया. उन्होंने अपने समर्थकों के साथ शाम को साकची के कई और क्षेत्रों में सिख संगत से मिल अपने चुनावी एजेंडे पर खुल कर बात की.निशान सिंह ने साकची गुरद्वारा बस्ती में भी संगत से मिलकर अपने घोषणा पत्र को साझा किया. जनसंपर्क अभियान में शमशेर सिंह सोनी, परमजीत सिंह काले, मनमोहन सिंह, जसवंत सिंह लाडी, सुखविंदर सिंह निक्कू, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छिते, हरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, जसबीर सिंह गांधी, रणधीर सिंह सिद्धू , महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, राजू मारवाह, सतबीर सिंह गोल्डू, जगतार सिंह, हरदयाल सिंह आदि शामिल थे.
निशान सिंह के घोषणा पत्र पर एक नजर
उनके घोषणापत्र के अनुसार सिख बच्चों को गुरमुखी एवं कीर्तन सिखाने के लिए प्रत्येक रविवार को ड्योढ़ी साहिब के हॉल में नियमित रूप से क्लास आयोजित की जायेगी. गुरुद्वारा के गुरु दरबार को पूर्णरूपेण वातानुकूलित किया जायेगा. ऐसे सिख बच्चे जिनके पिता का स्वर्गवास हो गया है उन बच्चों की स्कूल फीस माफ की जायेगी.छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल की शुरुआत की जायेगी. मॉर्डन इंग्लिश स्कूल की आधारभूत संरचना व बच्चों के अधिक दाखिले पर जोर दिया जायेगा.
मॉर्डन इंग्लिश स्कूल को मान्यता सुनिश्चित करने के एक बोर्ड का गठन किया जायेगा. ग्रंथी और अन्य सेवादारों का ड्रेस कोड निर्धारित कर उनका वेतन भी बढ़ाया जायेगा.अति गरीब बच्चियों के विवाह के लिए हरसंभव मदद की जायेगी. लंगर घर में आटा गूथने की मशीन स्थापित की जाएगी.विवाह-शादी के लिए साकची गुरुद्वारा साहिब की संगत के लिए मैदान एवं हॉल बुकिंग के लिए शुल्क में संभावित छूट दी जायेगी.

spot_img

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!