jamshedpur-sakchi gurdwara election- साकची गुरुद्वारा चुनाव: हरविंदर सिंह मंटू के समर्थन में खुलकर उतरे अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन,सेवा भावना को सराहा

राशिफल

जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा चुनाव को दो दिन शेष रह गए हैं. दोनों उम्मीदवार मतदाताओं के साथ-साथ इलाके के प्रबद्ध लोगों से संपर्क पर बने हुए है. इसी बीच प्रधान पद के उम्मीदवार हरविंदर सिंह मंटू के समर्थन में राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमैन गुरदेव सिंह राजा खुलकर उतर आए हैं. राजा ने चुनाव प्रचार में मंटू के समर्थन में वोट भी मांगे. साथ ही मंटू के सेवा कार्य की सराहना की. उधर, प्रत्याशी हरविंदर सिंह मंटू ने अपने साथियों के साथ साकची गुरुद्वारा बस्ती, गुरुनानक नगर में प्रचार किया और संगत से उनका प्यार और समर्थन मांगा. संगत भी उन्हें समर्थन और प्यार देने में पीछे नहीं हटी और उन्हें भरपूर समर्थन दिया. मंटू ने कहा की मेरा और टीम का एक ही लक्ष्य है गुरु घर की सेवा. हमें विश्वास ही नही पूरा भरोसा है की संगत हमें गुरु घर की सेवा का मौक़ा देगी. चुनाव प्रचार में दलबीर सिंह, अजीत सिंह गंभीर, हरजीत सिंह, हरभजन सिंह, एसपी कॉले, अमरीक सिंह, नरेंद्र सिंह रिंकू सबलोक, मनजीत सिंह, आजाद सिंह बिट्टू, गुरजीत सिंह शंटी, बन्नी, जगदीप सिंह, पप्पी बाबा समेत स्थानीय लोग मौजूद थे.

Must Read

Related Articles

Don`t copy text!