खबरjamshedpur-Sakchi Gurdwara Election- साकची गुरुद्वारा चुनाव: निशान सिंह बोले संगत सर्वोपरि,परिवर्तन की...
spot_img

jamshedpur-Sakchi Gurdwara Election- साकची गुरुद्वारा चुनाव: निशान सिंह बोले संगत सर्वोपरि,परिवर्तन की बयार,मौका मिला तो काम बोलेगा

राशिफल


जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा के प्रधान पद के प्रत्याशी उधमी सरदार निशान सिंह ने अपने आप को संगत का प्रतिनिधि बताते हुए साकची की संगत को चुनाव का प्रत्याशी बताया है.उनका कहना है कि साकची की सम्मानीय संगत यह चुनाव लड़ रही है वे केवल संगत के प्रतिनिधि मात्र हैं.निशान सिंह शुक्रवार को शहर के एक होटल में संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित कर रहे थे.आत्मविश्वास से लबरेज निशान सिंह ने कहा कि वे मुख्य सेवादार पद के लिए प्रत्याशी के रूप में साकची की संगत का प्रतिनिधित्व करने को पुरे आत्मविश्वास और अपनी जुझारू टीम के साथ पूरी तरह से तैयार हैं. निशान सिंह ने कहा – संगत के आदेश पर ही उन्होंने चुनाव में भाग लेने का फैसला किया और उन्हें गर्व है कि इस दौरान कई बुद्धिजीवी और सूझवान लोग उनकी टीम से जुड़ते गए और एक विशाल कारवां बन गया.उन्होंने स्पष्ट किया कि साकची गुरुद्वारा के विकास को लेकर उनकी टीम ने सर्वे किया और एक खाका तैयार किया है और यदि उन्हें मौका मिलता है तो विकास और बदलाव खुद-ब-खुद संगत को दिख जायेगा.
गुरमत व गुरमुखी भाषा को बढ़ावा देने के लिए रहेंगे गंभीर:निशान सिंह ने कहा उनकी टीम का एक मात्र उद्देश्य है गुरुद्वारा का विकास और संगत की सेवा और उससे भी महत्वपूर्ण संगत को गुरुद्वारा से जोड़ना.अपने घोषणापत्र के बारे में बताते हुए निशान सिंह ने कहा कि इस चुनाव के मद्देनजर घोषणा पत्र पहले ही जारी कर दिया था और वे संगत से वादा करतें हैं कि घोषणा पत्र में अंकित एक-एक घोषणा को अक्षरशः लागू करेंगे.निशान सिंह के घोषणा पत्र के अनुसार सिख बच्चों को गुरमुखी एवं कीर्तन सिखाने के लिए प्रत्येक रविवार को ड्योढ़ी साहिब के हॉल में नियमित रूप से क्लास आयोजित की जायेगी. गुरुद्वारा के गुरु दरबार को पूर्णरूपेण वातानुकूलित किया जायेगा. ऐसे सिख बच्चे जिनके पिता का स्वर्गवास हो गया है उन बच्चों की स्कूल फीस माफ की जायेगी.छोटे बच्चों के लिए प्ले स्कूल की शुरुआत की जायेगी. मॉर्डन इंग्लिश स्कूल की आधारभूत संरचना व बच्चों के अधिक दाखिले पर जोर दिया जायेगा. मॉर्डन इंग्लिश स्कूल को मान्यता सुनिश्चित करने के लिए एक बोर्ड का गठन किया जायेगा. ग्रंथी और अन्य सेवादारों का ड्रेस कोड निर्धारित कर उनका वेतन भी बढ़ाया जायेगा. अति गरीब बच्चियों के विवाह के लिए हरसंभव मदद की जायेगी. लंगर घर में आटा गूथने और रोटी बनाने वाली मशीन स्थापित की जाएगी.

हर चुनौती में टीम का मिला सहयोग
निशान सिंह ने अंत में कहा चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने के उपरांत उन्हें कई चुनौतियां भी मिलीं जिसका उन्होंने अपनी टीम की मदद से डट कर सामना किया और अपने काम में लगे रहे. निशान सिंह ने कहा संगत ही सर्वोपरि है और वह खुद चुनाव लड़ रही है तो मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं की साकची की संगत खुद जीत का सेहरा पहनेगी.

ये थे उपस्थित
संवाददाता सम्मलेन में निशान सिंह के आलावा परमजीत सिंह काले, रॉकी सिंह, हरमिंदर सिंह मिंदी, महेंद्र सिंह, मनमोहन सिंह, हरदयाल सिंह, शर्दूल सिंह, सतनाम सिंह सिद्धू सहित जोगिंदर सिंह जोगी, लवली सिंह, राजू मारवाह, सुखविंदर सिंह निक्कू, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छितै, सुखदेव सिंह, शमशेर सिंह सोनी, सतबीर सिंह गोलडू, जगतार सिंह, अमरपाल सिंह और अन्य शामिल थे.

Must Read

Related Articles

Floating Button Get News On WhatsApp
Don`t copy text!

Discover more from Sharp Bharat

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading