जमशेदपुर: साकची गुरुद्वारा प्रधान चुनाव के मद्देनज़र प्रत्याशी निशान सिंह संगत का पूर्ण सहयोग और आश्वासन पाकर जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त नजर आयें. शनिवार को निशान सिंह गुट ने एक बार फिर तूफानी दौरा कर काशीडीह की संगत के साथ जनसम्पर्क स्थापित किया. अपने समर्पित समर्थकों और साथियों के साथ निशान सिंह ने घर-घर जाकर काशीडीह वासियों के साथ अपने एजेंडे और घोषणा पत्र में सूचीबद्ध वायदों को साझा किया. प्रचार अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि साकची गुरुद्वारा साहिब के विकास का खाका उनके पास बिल्कुल तैयार है और वे इसके प्रति पूरी तरह से कटिबद्ध हैं. संगत के सहयोग से आधारभूत संरचना कर गुरुद्वारा साहिब की काया पलट कर देंगे. उनके समर्थकों में मुख्य रूप से शमशेर सिंह सोनी, मनमोहन सिंह, परमजीत सिंह काले, सुखविंदर सिंह निक्कू, बलबीर सिंह, सुरजीत सिंह छिते, जोगिंदर सिंह जोगी, जगमिंदर सिंह, महेंद्र सिंह, करतार सिंह, अमरपाल सिंह, सुखदेव सिंह, राजू मारवाह, सतबीर सिंह गोल्डू, जगतार सिंह, हरदयाल सिंह और अन्य ने चुनाव प्रचार में संगत से निशान सिंह को जिताने के लिए उनका समर्थन मांगा. निशान सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने चुनावी घोषणा पत्र के माध्यम से जो भी वायदे किए हैं वे उन्हें अक्षरशः लागू करेंगे और संगत और गुरुद्वारे के सेवक के रूप में काम करेंगे.