
जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची शहीद चौक के समीपस्थ श्रीश्री हनुमान मंदिर निर्माण का विवाद अब गहरा गया है. निर्माण कार्य को प्रशासन द्वारा रोके जाने के विरोध में मंदिर कमेटी के लोगों ने जिले के उपायुक्त से मुलाकात की और निर्माण कार्य को शुरू करवाये जाने की मांग की. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि विगत कोरोना काल मे मंदिर की ठीक से देखभाल नहीं होने के कारण मंदिर अस्त-व्यस्त सा हो गया था और विगत एक माह पूर्व मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य सनातन उत्सव समिति के सहयोग से शुरू किया गया, लेकिन मंदिर के बगल में स्थित भाजमो कार्यालय के लोग निर्माण कार्य को जबरन रोकने के प्रयास में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण में ये लोग अपना श्रेय लेना चाहते हैं और जबरन मंदिर का नाम बदलना चाहते हैं, ऐसा नहीं होते देख पुलिस प्रशासन को दिग्भ्रमित कर जबरन वहां विवाद पैदा करवाकर निर्माण कार्य को रुकवाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जिले के उपायुक्त खुद संज्ञान लेकर करवाई करें, ताकि मंदिर निर्माण कार्य को पूर्ण किया जा सके.