जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह में विगत 5 अक्टूबर 2020 को फायरिंग मामले में फरार चल रहे आरोपी अजहर ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर कर दिया. अजहर घटना के मुख्य आरोपी सलमान के नशेड़ी गैंग के लिए काम करता था. धातकीडीह में भी हुए फायरिंग मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी. झारखंड हाई कोर्ट से उसकी जमानत अर्जी खारीज होने के बाद उसने सरेंडर किया है. अब पुलिस उसे रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. इस मामले में सलमान जेल में बंद है. बता दें कि विगत 5 अक्टूबर 2020 को सलमान अपने गैंग के सदस्यों के साथ अपने गैंग के एक सदस्य के परिजनों से मिलने गया हुआ था. उसने गैंग के सदस्य के परिजनों को सही से इलाज करवाने को कहा. हल्ला-गुल्ला होने पर बस्ती के लोग जुटने लगे. इसी बीच सलमान और उसके साथियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग में दो लोग घायल हो गए थे. बाद में एक की मौत हो गई थी.
Jamshedpur : सलमान के नशेड़ी गैंग के सदस्य अजहर ने कोर्ट में किया सरेंडर, धातकीडीह फायरिंग मामले का है आरोपी
[metaslider id=15963 cssclass=””]