
जमशेदपुर: जमशेदपुर के जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की ओर से शुक्रवार को जनसंख्या नियंत्रण कानून को लागू करने की मांग को लेकर उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया. फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और झारखंड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन के नाम एक मांग पत्र सौंपा है. फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष प्रेम।झा ने बताया कि 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस पूरे विश्व में मनाया जायेगा. वहीं भारत में हालात ऐसे है कि लगातार जनसंख्या में वृद्धि हो रही है. अगर ऐसे ही हालात रहे तो देश में गृहयुद्ध जैसे स्थिति पैदा हो जायेगी. उन्होंने कहा कि उनकी संस्था बीते 8 सालों से जनसंख्या के लिए सख्त कानून बनाने के लिए प्रयासरत है पर अभी तक इस्पात सरकार मौन है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पूरे देश में सभी उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा है. संस्था के प्रतिनिधि जनसंख्या नियंत्रण कानून लाकर ही रहेंगे, इसको लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया है. संस्था की यह मांगे है कि सरकार हर दंपत्ति को दो बच्चे तक ही सरकारी सुविधा दे. तीसरा बच्चा होने पर सरकारी सुविधाएं बंद कर दी जाएं और चौथा होने पर वोटर आईडी कार्ड रद्द कर दिया जाए.